कोठारी हाउस में होगी प्रेम-राही की शादी की रौनकें ,पराग का फूटेगा गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Directorskutproduction

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि माही प्रेम से राही की बुराई करेंगी

Image Source: @Directorskutproduction

जिसके बाद प्रेम माही को सुनाकर बाहर मंदिर की ओर चला जायेगा

Image Source: @Directorskutproduction

मंदिर में ख्याति राही से बात कर रही होगी तभी प्रेम पहुंचेगा

Image Source: @Directorskutproduction

जैसे ही प्रेम पहुंचेगा तो ख्याति छुप जाती है और इसके बाद प्रेम और राही साथ में पूजा करते हैं

Image Source: @Directorskutproduction

ख्याति पूजा के वक्त कोठारी हाउस जाकर बताती है कि राही प्रेम को इस घर से जोड़कर रखेगी वह प्रेम को कहीं जाने नहीं देगी

Image Source: @Directorskutproduction

ये सुनकर पराग आग बबूला हो जाता है और बोलता है अनुपमा राही को बर्बाद करेगा

Image Source: @Directorskutproduction

आगे देखेंगे कि राही कोठारी हाउस पहुंचेगी तो मोटी बा उसे ससुराल में ढलने के लिए कहेगी ये सुनकर राही परेशान हो जाएगी

Image Source: @Directorskutproduction

आप देखेंगे कि कोठारी हाउस में सब राही को प्यार देंगे और ये सब प्रेम वीडियो कॉल पर देख लेगा

Image Source: @Directorskutproduction

राही शाह हाउस आती है तो वह प्रेम को समझती है लेकिन प्रेम भड़क जाता है

Image Source: @Directorskutproduction

इसके बाद बा-अनुपमा राही- प्रेम को लेकर शादी की पहली रस्म की बात करेंगी और कोठारी हाउस में तैयारियां होंगी

Image Source: @Directorskutproduction