ये रिश्ता में अक्षरा बन हिना खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

हिना इन दिनों गिप्पी ग्रेवाल संग फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा को लेकर चर्चा में हैं

इस फिल्म के जरिए हिना खान पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं

इससे पहले हिना ने हैक्ड से बॉलीवुड में कदम रखा था

हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी

हैक्ड के बाद हिना को किसी फिल्म में नहीं देखा गया

पिछले काफी वक्त से हिना छोटे पर्दे से भी गायब हैं

आखिरी बार हिना को नागिन 5 में कैमियो करते हुए देखा गया था

हिना का कहना है कि वो एंटरटेनमेंट के और मीडियम को एक्सप्लोर करना चाहती हैं

ऐसे में हिना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कमाल दिखा पाती हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा