हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने इमोशनल होकर की एक्ट्रेस की तारीफ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rockyj1

हाल ही में हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: insta-rockyj1

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के एक वीडियो में रॉकी और हिना को देखा जा रहा है

Image Source: insta-sonytvofficial

इस वीडियो के दौरान रॉकी को इमोशनल देखा जा सकता है

Image Source: insta-sonytvofficial

रॉकी ने हिना को लेकर वीडियो में कहा कि मैं उन्हें घर जैसा महसूस कराता हूं

Image Source: insta-rockyj1

लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि वे ही मेरा घर हैं

Image Source: insta-rockyj1

रॉकी आगे कहते हैं मेरा दिल, दिमाग, मेरी दुनिया इनके सिवा कुछ जरूरी नहीं है

Image Source: insta-rockyj1

रॉकी ने कहा हिना से ज्यादा बहादुर इंसान मैंने आज तक नहीं देखा है

Image Source: insta-realhinakhan

हिना खान इसी बीच सबके सामने आई लव यू बोलती दिख रही हैं

Image Source: insta-sonytvofficial

बता दें पिछले 10 सालों से दोनों रिलेशनशिप में रह रहे हैं

Image Source: insta-rockyj1