ये रिश्ता में अभिरा को मिलेगा मां ना बनने का ताना,विद्या सुनाएगी सास को खरी खोटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान विद्या से मिलता है और यह देख कावेरी भड़क जाएगी

Image Source: @directorskutproduction

अभिरा उसे जाने से रोकती है तो वह और गुस्सा हो जाती है फिर अपने घटियापन पर आ जाती है

Image Source: youtube grab

अभिरा उससे मां और बेटे के बीच में आने की बात बोलती है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद दादी सा यानी कावेरी पोद्दार अभिरा को मां ना बनने का ताना देती है

Image Source: youtube grab

कावेरी खूब चीखती है तभी शिवानी बीच में आ जाती है

Image Source: youtube grab

फिर अरमान भी विद्या को छोड़कर आ जाता है और पोद्दार परिवार पर जमकर बरसता है

Image Source: youtube grab

विद्या कहती है कि कावेरी पोद्दार में अहंकार भरा हुआ है वह खुद को मतलबी और कावेरी को घमंडी बताती है

Image Source: youtube grab

वह अपनी सास को खूब सुनाती है और पोद्दार हाउस के बर्बाद होने की बात करती है

Image Source: @directorskutproduction

विद्या अपने पति माधव से अरमान को घर वापस लाने की बात बोलती है

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी और अरमान गुस्से से लाल पीला होकर घर आता है फिर शिवानी उसे सहारा देती है

Image Source: youtube grab