वसुंधरा की वजह से प्रेम- राही का सपना टूटा,मौका देख माही आएगी प्रेम के करीब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम राही एडमिशन होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: @directorskutproduction

बता दें कि मुंबई इंस्टीट्यूट का ऐडमिशन लेटर पहले ही आ चुका है

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम और राही घर में एडमिशन लेटर खोजते हैं लेकिन उन्हें नहीं मिलता है

Image Source: @directorskutproduction

फिर दोनों उत्साहित होकर मुंबई जाने के लिए पैकिंग शुरू कर देते हैं

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि राही मोटी बा को पूरे दिल से अपनाने के लिए थैंक यू बोलती है

Image Source: @directorskutproduction

होली के मौके पर माही प्रेम के करीब जाकर उसे रंग लगाएगी

Image Source: @directorskutproduction

अनु यह देख लेती है फिर माही को अपनी हद में रहने की बात बोलती है

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम राही को पता चलेगा कि उनका एडमिशन रद्द हो गया है

Image Source: @directorskutproduction

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा ने उनके ऐडमिशन लेटर को जला दिया है

Image Source: @directorskutproduction