शादी के बाद इस नए रियलिटी शो में नजर आएंगे हिना खान और रॉकी जायसवाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: realhinakhan

हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और रॉकी जायसवाल से शादी कर ली

Image Source: realhinakhan

शादी की जानकारी खुद हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दी

Image Source: realhinakhan

सोनाक्षी-जहीर की तरह हिना और रॉकी की वेडिंग भी सिंपल लेकिन खास रही

Image Source: realhinakhan

शादी के बाद दोनों ने एक नया रियलिटी शो साइन किया है, जिसका नाम है ,पति पत्नी और पंगा

Image Source: realhinakhan

यह शो कलर्स चैनल पर आने वाला है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दिखेंगी

Image Source: realhinakhan

फैंस हिना और रॉकी को एक साथ टीवी पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं

Image Source: realhinakhan

हिना इस शो के जरिए लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करेंगी

Image Source: realhinakhan

हिना और रॉकी की पहली मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी

Image Source: realhinakhan

बता दें, हिना ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा की ओपल ग्रीन साड़ी पहनी थी और रॉकी ने मनीष मल्होत्रा ​​का सिग्नेचर कुर्ता पहना था.

Image Source: realhinakhan