जिस पिता ने कहा वेश्या, बेटी ने उसी की अर्थी को दिया कंधा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shinydoshi15

शाइनी दोशी ने हाल ही में चाइल्डहुड ट्रॉमा पर खुलकर बात की है

Image Source: @shinydoshi15

शाइनी ने बताया कि वो एक रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखती हैं

Image Source: @shinydoshi15

उनकी फैमिली में एक्टिंग को नीची नजरों से देखा जाता था

शाइनी ने कहा कि जब वो मॉडलिंग और एक्टिंग करती थीं तो परिवारवाले उन्हें प्रॉस्टिट्यूट कहते थे

Image Source: @shinydoshi15

उनकी मेहनत को प्रॉस्टिट्यूशन का नाम दिया गया

Image Source: @shinydoshi15

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता भी उन्हें प्रॉस्टिट्यूट ही कहते थे

Image Source: @shinydoshi15

एक्ट्रेस ने कहा कि ऐड शूट के दौरान कभी-कभी 2-3 बजे रात को पैकअप होता था

Image Source: @shinydoshi15

जब वो मम्मी के साथ घर जाती थीं तो उनके पेरेंट्स के बीच खूब लड़ाई होती थी

Image Source: @shinydoshi15

लड़ाई के दौरान एक्ट्रेस के पिता उनकी मां को कहते थे कि उसे ये क्या धंधा करवाने ले जा रही हो

शाइनी ने कहा कि उन्होंने ही अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया था और चिता को अग्नि दी थी

Image Source: @shinydoshi15