कुछ ही महीनों में मनीष गोयल ने शो अनुपमा को कहा अलविदा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

मनीष गोयल ने कुछ महीने पहले शो अनुपमा में राघव के रोल में एंट्री ली थी

Image Source: Insta/abhinetamanishgoel

अनुपमा शो में लीप के चलते अब उनका सफर खत्म हो गया है

Image Source: IMDb

एक्टर ने शो के पूरी टीम को थैंक्स करते हुए एक बीटीएस वीडियो शेयर किया

Image Source: Insta/abhinetamanishgoel

साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है

Image Source: Insta/abhinetamanishgoel

मनीष ने लिखा - 'ये नोट मेरे ऑडियन्स और प्यारे फैंस के लिए, ये बहुत शानदार था'

Image Source: Insta/abhinetamanishgoel

'यह मेरी ओर से अनुपमा की पूरी कास्ट और क्रू के साथ मेरी इस जर्नी का दिल से ट्रिब्यूट है'

Image Source: Insta/abhinetamanishgoel

'राघव के रोल में आप सभी के प्यार के लिए आपका धन्यवाद!'

Image Source: Insta/abhinetamanishgoel

बता दें कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक छोटा लीप आने वाला है

Image Source: IMDb

इस लीप के चलते शो में नए किरदार शामिल भी होंगे

Image Source: IMDb