गौरव खन्ना को अनुपमा में कास्ट न करने की मेकर्स को मिली थी हिदायत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

हाल ही में गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के विनर बने हैं

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

इस शो से पहले वे पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रोल में थे

Image Source: IMDb

फैंस आज भी उन्हें अनुज के नाम से ही याद करते हैं

Image Source: IMDb

हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए गौरव ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

गौरव ने बताया अनुपमा के मेकर राजन शाही से उन्हें शो में न लेने के लिए कहा गया था

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

उन्होंने कहा वे अपनी एक्टिंग के दम पर राजन शाही को खुश करना चाहते थे

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

एक्टर ने आगे बताया मैं राजन सर को यह साबित करना चाहता था क्योंकि उन्हें मुझ पर भरोसा था

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

उन्होंने ये भी कहा कि राजन सर से कई लोगों ने कहा था कि इसकी जगह किसी और को क्यों नहीं लेते आपका बड़ा शो है

Image Source: insta-gauravkhannaofficial

ये बातें कुछ एक्टर्स और प्रोडक्शन टीम की तरफ से कहीं गई थी जिन्हें गौरवे ने इग्नोर कर दिया

Image Source: IMDb