बैटलग्राउंड से बाहर निकाले जाने की अफवाहों के बीच असिम रियाज ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-asimriaz77.official

बिग बॉस 13 से चर्चा में आए थे आसिम रियाज

Image Source: insta-asimriaz77.official

हाल ही में उनको फिटनेस रिलेटेड शो बैटलग्राउंड में देखा जा रहा है

Image Source: insta-asimriaz77.official

अब इस शो से उनको बाहर निकाले जाने की खबरें आ रही हैं

Image Source: insta-asimriaz77.official

बैटलग्राउंड में उनके अलावा रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान भी नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-asimriaz77.official

बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग को रोक दिया गया है और आसिम को शो से बाहर कर दिया है

Image Source: insta-asimriaz77.official

शो में आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक के फिट न होने पर भी सवाल उठाए थे

Image Source: insta-rubinadilaik

जिसके बाद रुबीना के पति अभिनव ने उनकी फटकार भी लगाई थी

Image Source: insta-rubinadilaik

हाल ही में आसिम ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है

इस फोटो में आसिम अपने हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिख रहे हैं

Image Source: insta-asimriaz77.official

इसी पोस्ट के कैप्शन में आसिम ने मिडिल फिंगर इमोजी शेयर करते हुए ' स्क्रिप्टेड ' लिखा है

Image Source: insta-asimriaz77.official