रातों-रात इन स्टार्स को मेकर्स ने किया था शो से बाहर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/realsidharthshukla

ये हैं टीवी के कुछ एक्टर और एक्ट्रेस जिन्हें किसी न किसी कारण से शो से बाहर कर दिया गया

Image Source: insta/theanshumanmalhotra

सुरभि चंदना को शूट शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट पहले एक ऐड प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था

Image Source: insta/officialsurbhic

ऐसे ही हितेन तेजवानी को कॉमेडी शो नमूने से बिना जानकारी के रिप्लेस कर दिया गया खुद हितेन भी हैरान रह गए थे

Image Source: insta/hitentejwani

कृप सूरी उड़ान शो में रोल मिलने के बाद जब शूट पर पहुंचे तो पता चला उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है

Image Source: insta/krripkapursuriofficial

करन शर्मा ने मेकअप रूम शेयर करने से इनकार किया जिसके चलते कर्ण संगिनी से उन्हें निकाल दिया गया

Image Source: insta/karansharmaa_official

सिद्धार्थ शुक्ला को दिल से दिल तक के सेट पर नखरे और झगड़ों की वजह से मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया था

Image Source: insta/realsidharthshukla

अंशुमान मल्होत्रा को नागार्जुन एक योद्धा में कमजोर परफॉर्मेंस के चलते रिप्लेस किया गया

Image Source: insta/theanshumanmalhotra

जिया मानेक झलक दिखला जा में हिस्सा लेने के कारण साथ निभाना साथिया से बाहर कर दी गईं

Image Source: instagram

पर्ल वी पुरी को मेरी सासू मां से अनप्रोफेशनल बिहेवियर को वजह बताकर हटा दिया गया

Image Source: insta/pearlvpuri

सोनारिका भदौरिया को देवों के देव महादेव से फीस बढ़ाने की मांग के बाद निकाला गया

Image Source: insta/bsonarika