बॉयफ्रेंड करता था टीवी की इस पॉपुलर बहू की पिटाई, छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @supergirl_ejf

एरिका फर्नांडिस टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @supergirl_ejf

एरिका अब इंडिया छोड़ दुबई में शिफ्ट हो गई हैं

Image Source: @supergirl_ejf

एरिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है, क्योंकि दिखाए जा रहे कॉन्टेंट से रिलेट नहीं करतीं

Image Source: @supergirl_ejf

एरिका का दुबई में अपना प्रोडक्शन हाउस है सेलेस्से मीडिया फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेटमेंट कंपनी भी चलाती हैं

Image Source: @supergirl_ejf

एरिका फिलहाल सिंगल हैं लेकिन उनका नाम पार्थ समथान और शहीर शेख संग भी जुड़ चुका है

Image Source: @supergirl_ejf

एक इंटरव्यू में एरिका ने बताया कि वो अब्यूजिव रिश्ते का शिकार हो चुकी हैं

Image Source: @supergirl_ejf

एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें बहुत पीटता था

Image Source: @supergirl_ejf

एरिका ने कहा कि मैं बहुत ही हिंसक रिश्ते से गुजर चुकी हूं, मेरा शारीरिक शोषण भी किया गया है

Image Source: @supergirl_ejf

एरिका ने कहा कि वो इस वजह से चुप रहीं क्योंकि एक एक्टर से जुड़ी हर चीज खबर बन जाती है

Image Source: @supergirl_ejf