अनुपमा में आर्यन माही की शादी से मचेगा बवाल,देखें अपकमिंग ट्विस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई जबरदस्त धमाके देखने को मिलने वाले हैं

Image Source: imdb

शो में देखने को मिलेगा कि आर्यन माही को प्रपोज करता है, जिसके बाद दोनों चुपचाप शादी करने निकल जाते हैं

Image Source: randeepraii

माही अनुपमा को मंदिर बुलाती है, जहां अनुपमा उन्हें शादी के कपड़ों में देखकर हैरान हो जाती है

Image Source: sprehaa

अनुपमा दोनों की शादी करवा देती है, क्योंकि कोई और उनका साथ नहीं देता

Image Source: imdb

शादी के बाद अनुपमा दोनों को कोठारी हाउस ले जाती है

Image Source: imdb

वसुंधरा माही को बहू मानने से मना कर देती है, और उसे घर से धक्का दे देती है

Image Source: imdb

वसुंधरा और पराग अनुपमा को दोषी ठहराते हैं, कि उसकी वजह से ये शादी हुई

Image Source: imdb

राही को लगता है माही ने बदला लेने के लिए शादी की है, और वह दुखी हो जाती है

Image Source: imdb

शाह हाउस में भी बवाल मचता है, बा अनुपमा पर गुस्सा होती है

Image Source: imdb

माही अब प्रार्थना की मदद करेगी, और गौतम को फँसाने का प्लान बनाएगी

Image Source: imdb

जल्द ही परिवार को पता चलेगा कि गौतम प्रार्थना को टॉर्चर करता है

Image Source: sheershaaaa