ये रिश्ता क्या कहलाता है में पुकी को लेकर अरमान और अभिरा के रिश्ते में आएगी दरार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit08

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाल देखने को मिलेगा

Image Source: rohitpurohit08

सीरियल में आगे अरमान का पुकी को लेकर पजेसिव व्यवहार अभिरा को बिल्कुल पसंद नहीं आता

Image Source: rohitpurohit08

पुकी की वजह से अभिरा और अरमान के बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है

Image Source: rohitpurohit08

अभिरा अरमान को साफ-साफ बोल देगी कि वो उसकी आज़ादी में दखल न दे

Image Source: imdb

विद्या अरमान को समझाने की कोशिश करेगी कि वो थोड़ा बदल जाए

Image Source: imdb

लेकिन विद्या के समझाने के बावजूद भी अरमान अपनी ज़िद पर अड़ा रहेगा

Image Source: imdb

शो में आगे अरमान पुकी की बिगड़ती तबीयत के बारे में सुनकर दौड़ा-दौड़ा पोद्दार हाउस पहुंचेगा

Image Source: rohitpurohit08

इस दौरान अरमान अभिरा को खूब खरी खोटी सुनाएगा और कहेगा कि तुम कभी अच्छी मां नहीं बन सकती

Image Source: imdb

जिस पर अभिरा बुरी तरह से टूट जाएगी और फूट-फूटकर रोएगी

Image Source: imdb

इसके बाद कावेरी गुस्से में आकर अरमान को थप्पड़ जड़ देगी

Image Source: imdb

जिसके बाद अरमान कावेरी से बोलेगा कि आपने ही कहा था कि ये कभी अच्छी मां नहीं बन सकती और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा

Image Source: imdb