दिव्यांका त्रिपाठी के पति और एक्टर विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना विवेक के लिए आसान नहीं था

विवेक जब 30-32 साल के थे, तब मुंबई पहुंचे थे

एक्टिंग और कास्टिंग की दुनिया से विवेक अनजान थे और उन्हें काफी ठोकर खानी पड़ी

विवेक ने कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर का क्रेज नहीं था उस वक्त सीधे कोऑर्डिनेटर से कॉन्टैक्ट करना पड़ता था

कई बार उनके बयान आपत्तिजनक होते थे, एक्टर ने कहा कि मुझे NOT FIT का मतलब नहीं पता था उस वक्त

विवेक ने कहा कि कई रात सिर्फ पारले बिस्टिक खाकर गुजारनी पड़ी

विवेक ने एक ब्रेड शॉप वाले से दोस्ती कर ली थी, उस शॉप का रूल था दिन भर का बचा खाना रात में फेंक देते थे

विवेक दिन भर का बचा हुआ खाना मांग लेते थे, जिसमें ब्रेड या कप केक होता था

वही विवेक का डिनर होता था, ऐसे उन्होंने कई रातें गुजारी हैं