विवियन डीसेना छोटे पर्दे के एक्टर हैं

उन्होंने छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल कसम से डेब्यू किया था

विवियन को पॉपुलैरिटी टीवी शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की से मिली थी

एक्टर की पहली शादी 2013 में वाहबिज दोराबजी से हुई

2021 में दोनों का तलाक हो गया था

2022 में विवियन ने गुपचुप नूरान अली से शादी की

2022 में ही दोनों एक बेटी के माता पिता बने

विवान की बेटी और पत्नी बहरीन में रहती हैं उनकी पत्नी जर्नलिस्ट हैं

तो विवान ने बताया कि उनकी पूरी फैमिली विदेश में रहती है

उनके पास विदेश शिफ्ट होने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं

लेकिन विवान कहते हैं कि अच्छे प्रोजेक्ट मिलने के बाद वो विदेश शिफ्ट हो जाएंगे