सीरियल FIR और बिग बॉस 14 फेम कविता कौशिक ने इस पवित्र स्थल पर शादी की थी

कविता ने 27 जनवरी 2017 को अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास संग शादी की थी

एक्ट्रेस ने उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए थे

कपल ने हिमालय की बर्फबारी के बीच अपनी शादी की सभी रस्मों को खूब एन्जॉय किया था

जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी

दोनों उस मंदिर में एक दूजे के हुए थे जहां मान्यता है कि वहां शिव और माता पार्वती ने विवाह किया था

भक्त मानते हैं शिव-पार्वती के विवाह के यज्ञ कुंड की आग यहां आज भी लगातार जल रही है

कविता की शादी में करीबी लोग और परिवार वाले ही शामिल हुए थे

एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी में अपनी वेडिंग की थी

अपनी शादी को लेकर कविता उन दिनों खूब चर्चा में थीं