टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं सबा इब्राहिम

सबा इब्राहिम धीरे–धीरे ब्लॉगिंग की दुनिया में अपनी धाक जमा रही हैं

यूट्यूबर अपने डेली अपडेट्स ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं

हाल ही में सबा ईद मनाने के लिए अपने ससुराल पहुंचीं

ससुराल जाकर सबा ने अपने रूम को रेनोवेट कर काफी खूबसूरत बना दिया

मेकओवर कर सबा ने ब्लॉग में अपने रूम की झलकियां पेश की

वीडियो में ब्लॉगर ने बताया रूम को पैंट कर उन्होंने नया वॉलपेपर लगाया है

सबा ने बताया उन्होंने रूम के पर्दे चेंज किए हैं, साथ ही मिरर में लाइट्स भी लगाई हैं

इसी बीच सबा के पति खालिद नियाज ने उन्हें एडवांस में ईदी दिया है

खालिद ने यूट्यूबर पत्नी सबा को गिफ्ट में कई सारे मेकअप प्रोडक्ट्स दिए हैं