एक हजारों में मेरी बहना है की जीविका और मानवी अब दिखती हैं बेहद ग्लैमरस

सीरियल में क्रिस्टल डिसूजा जीविका के किरदार में नजर आई थी

तो वहीं, निया शर्मा ने मानवी का किरदार निभाया था

इस सीरियल से दोनों को काफी नेम और फेम मिला था

जीविका और मानवी का लुक 13 साल बाद काफी बदल गया है

आज इन एक्ट्रेसेज का ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह वही जीविका और मानवी हैं

दोनों ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती है

दोनों ही अदाकारा आज काफी ग्लैमरस और पॉपुलर हो गई हैं

क्रिस्टल डिसूजा ने वेब सीरीज फितरत से भी काफी नेम और फेम कमाया है

तो वहीं निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी 11 और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं