टीआरपी की रेस में अनुपमा सबसे आगे रहने वाला सीरियल है

लोकिन अनुपमा की रेटिंग में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है

शो की स्टोरीलाइन अभी अनुज और श्रुति के शादी के इर्द–गिर्द घूम रही है

अनुपमा के बंगाली और मराठी वर्जन की स्टोरीलाइन भी सेम चल रही है

लेकिन शो के मेकर्स टीआरपी को ध्यान में रख के एक महा ट्विस्ट की प्लानिंग कर रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल में जल्द ही अनुज कपाड़िया की मौत हो जाएगी

बंगाली भाषा श्रीमोई और मराठी वर्जन आए कूठे काय करते में लीड एक्टर की मौत हो गई है

दोनों वर्जन को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं अब हिंदी वर्जन में भी यह महा ट्विस्ट आने वाला है

सीरियल में अनुज और श्रुति के शादी के फंक्शन जल्द ही शुरू होंगे जिसमें अनुपमा कैटरिंग करेगी

अनुपमा को घर में देख आध्या उसे ताने मरेगी लेकिन अनुपमा इसे इग्नोर करने की कोशिश करेगी