दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम पॉपुलर कपल हैं

शोएब से शादी के बाद दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया है

अब हाल ही में दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है

वीडियो में दीपिका किचन में काम करते हुए इमोशनल हो रही हैं

शोएब उनसे पूछते हैं कि अभी भी तुम्हारी आंखों में आंसू हैं, क्या हुआ

दीपिका ने कहा, 'रमजान के महीने के दौरान जब आप दुआ करो, ये जो पूरी वाइब होती है उसे लेकर मेरे दिल में बहुत आभार होता है

इस साल बहुत अलग है, हम हमेशा से सोचते थे कि घर बड़ा होगा तो हम एक साथ बैठेंगे

इस बार रुहान भी है, ये जो पूरी वाइब आती है तो मैं हमेशा अल्लाह को थैंक्यू बोलती हूं

मैं इमोशनल हो जाती हूं, ये एहसास पूरे वक्त होता है, मगर इस महीने में और ज्यादा हो जाता है

दीपिका अपने आंसू रोक नहीं पाती हैं, फिर शोएब उन्हें गले लगाते हैं और चुप कराते हैं