साथ निभाना साथिया में गोपी बहू की भूमिका निभाकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

इन दिनों देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं

देवोलीना भट्टाचार्जी बंगाल 1947-एन अनटोल्ड लव स्टोरी में नजर आने वाली हैं

देवोलीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो खुश हैं फिल्मों में एंट्री करके

देवोलीना ने ये भी कहा कि उम्मीद है फैंस मुझे सपोर्ट और पसंद करेंगे जैसे अब तक करते आए हैं

देवोलीना ने कहा कि वो सिर्फ एक मीडियम तक ही सीमित नहीं हैं, बड़े पर्दे के ऑफर्स के लिए भी मैं ओपन हूं

टीवी और ओटीटी की दुनिया में काम करने के बाद अब एक यही मीडियम बचा था, जिसमें मैं काम करना चाहती थी

देवोलीना ने कहा कि अब उनका वो सपना भी पूरा हो गया, लेकिन उन्होंने ओटीटी और टीवी की दुनिया को छोड़ा नहीं है

देवोलीना कहती हैं कि उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो वो टीवी और ओटीटी दोनों पर काम करेंगी

देवोलीना के अनुसार वो एक एक्टर हैं और उनका काम एक्टिंग करना है, फिर मीडियम चाहे कोई भी हो