अनुपमा में आएगा एक नया मोड़, घर छोड़ अनुज की तलाश में निकलेगी अनुपमा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yrkkh_x_anupama

सीरियल अनुपमा में हर दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा होता रह रहा है

Image Source: yrkkh_x_anupama

सीरियल में अब तक आपने देखा, राही के कहने के बाद अनुपमा राघव को केस खोलने से मना करती है

Image Source: yrkkh_x_anupama

अनुपमा राघव को बताती है कि पुराने घाव ताजा करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है

Image Source: yrkkh_x_anupama

सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के सामने पुलिस किंजल को पकड़कर ले जाएगी

Image Source: yrkkh_x_anupama

किंजल के जेल जाते ही तोषु अपनी मां के आगे हाथ पैर जोड़ने वाला है

Image Source: yrkkh_x_anupama

तोषु के लाख कहने के बाद भी अनुपमा किंजल की मदद नहीं करेगी

Image Source: yrkkh_x_anupama

ऐसे में तोषु अपनी ही मां के करिदार पर सवाल खड़े करेगा और अनुपमा को पूरे मोहल्ले से सामने बेइज्जत करेगा

Image Source: yrkkh_x_anupama

तोषु के साथ साथ राही भी अनुपमा को खूब खरीखोटी सुनाएगी ऐसे में अनुपमा का दिल टूट जाएगा

Image Source: yrkkh_x_anupama

बाद में अनुपमा शाह हाउस को छोड़ने का फैसला करेगी

Image Source: yrkkh_x_anupama

वहीं अनुपमा दोबारा अनुज को ढूंढने निकल जाएगी, सीरियल में काफी ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं

Image Source: yrkkh_x_anupama