बिग बॉस के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

ऐसे में अभी रूमर्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गयी है

लिस्ट में टीवी के कईं बड़े सितारों के नाम शुमार हैं

ये रिश्ता.. की पुरानी रूही यानि प्रतीक्षा का नाम भी लिस्ट में है

प्रतीक्षा इस सीजन में नजर आ सकती हैं

फलक नाज की बहन शफक नाज का भी नाम सामने आया है

इस सीजन में पंजाबी एक्ट्रेस डेलबर आर्या भी नजर आ सकती हैं

ये रिश्ता की नायरा यानि शिवांगी भी शो में नजर आ सकती हैं

शहजादा धामी यानि ये रिश्ता के पुराने अरमान भी शो में आ सकते हैं

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रियाज अली को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है

Thanks for Reading. UP NEXT

6 साल से बेटी को अकेली पाल रही ये तलाकशुदा एक्ट्रेस अब बनेंगी दुल्हन? किया खुलासा!

View next story