दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं

दलजीत कौर ने निखिल पटेल से पिछले साल मार्च में शादी की थी

एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था

निखिल पटेल ने दलजीत कौर को एक कानूनी नोटिस भेजा था

निखिल पटेल ने जून तक सारा सामान केन्या से ले जाने को कहा था

अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह सारा सामान चैरिटी में दान कर देंगे

अब एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से स्टे ऑर्डर मिल गया है जिसमें निखिल को दो आदेश दिए गए हैं

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक केन्या के नैरोबी शहर की कोर्ट ने निखिल को बेटे जेडन और पत्नी दलजीत को बेदखल करने से रोक दिया है

निखिल पटेल को घर में मौजूद उनके निजी सामान या चीजों को फेंकने या उसके साथ कुछ भी करने से मनाही है

नोटिस के मुताबिक केस की अगली सुनवाई 28 जून को होगी