अनुपमा को गुलाटी और राहुल की चाल के बारे में पता चल चुका है

और वो कसम खा चुकी है कि गुलाटी को वो सजा दिलवाकर रहेगी

अनुज भी इसमें उसका साथ दे रहा है

और आने वाले एपिसोड्स में दिखेगा कि बीजी और यशदीप भी उसके साथ हो जाएंगे

अनुपमा तोषु पर हाथ उठाने के लिए उससे माफी मांगेगी

और बाकी पड़ोसी भी अनुपमा पर शक करने के लिए उससे माफी मांगेंगे

अनुज का ध्यान इसी बीच फूड क्रिटिक की तरफ जाएगा

और इस बात का जिक्र वो श्रुति से भी करेगा कि क्रिटिक को खबर फैलाने की इतनी क्या जल्दी थी

ये बात सुनते ही श्रुति के चेहरे का रंग उड़ जाएगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति ने खुद फ़ूड क्रिटिक और मीडिया को ये बात फैलाने के पैसे दिए थे