कृष्णा अभिषेक देश के जाने माने कॉमेडियन में से एक हैं

साल 2013 में कृष्णा ने कश्मीरा शाह से शादी की थी

कश्मीरा शाह कृष्णा से 11साल बड़ी हैं

दोनों की पहली मुलाकात फिल्म और पप्पू पास हो गया के सेट पर हुई थी

शूटिंग के दौरान कश्मीरा को फाइव स्टार होटल मिले थे और कृष्णा को रेगुलर होटल

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी थे

कश्मीरा ने कृष्णा को जैकी दा की मिमिक्री करने को कहा

कृष्णा कहते हैं कि मुझे नहीं मालूम था कि मैं आज मिमिक्री से लाखों कमा पाउंगा

कृष्णा अपनी सक्सेस का सारा क्रेडिट कशमीरा को देते हैं

सुदेश लहरी ने ही दोनों को शादी करने के लिए कहा था