अनुपमा में तोषु ने ज्वेलरी चुरा के मां के बैग में रख दी थी

जिसके कारण पुलिस ने अनुपमा को अरेस्ट कर लिया

अनुपमा का ये हाल देख अनुज और यशदीप बेहद परेशान हो जाएंगे

और आगे दिखाया जाएगा कि अनुज श्रुति के बारे में पूरा भूल जाएगा

श्रुति की अपने पेरेंट्स की डेथ के बाद हालत खराब है

ऐसे में अनुज ने आध्या से वादा किया था कि वो जल्द इंडिया आएगा

अब अनुपमा के चक्कर में अनुज अपना दिया वादा भूल जाएगा

और बेटी आध्या और श्रुति का दिल तोड़ देगा

ऐसे में आध्या और अनुज के रिश्तों में दरार आ सकती हैं

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुश्किल घड़ी का सामना अनुज कैसे करेगा