एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा रिपोर्टर की क्लास लगाएगी

और बाद में उसको सब के साथ खाने को भी बोलेगी

तोषु को ठग पैसे न लौटने के लिए परी को किडनैप करने की धमकी देंगे

जहां मजबूरी में तोषु लॉकर में रखी ज्वेलरी को चोरी करने का फैसला करेगा

चोरी कर के तोषु ज्वेलरी अनुपमा के बैग में डाल देगा

चोरी होते ही पुलिस वहां आकर सब को चेक करने लग जाएगी

जहां अनुपमा का बैग चेक करते हुई उसके बैग में उन्हें ज्वेलरी मिल जाएगी

प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा को गिरफ्तार कर लिया गया है

और उसे बचाने के लिए यशदीप और अनुज भागते हुए पुलिस स्टेशन जाते हैं

अनुपमा की ये हालत देख अनुज इमोशनल हो जाता है