सिर्फ पति ने नहीं सास-ससुर ने भी तोड़ा रिश्ता, पोती से भी नहीं रखते मतलब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @barkhasengupta

टीवी एक्ट्रोस बरखा बिष्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं

Image Source: @barkhasengupta

बरखा ने इंद्रनील सेन गुप्ता संग शादी की थी, हालांकि 15 साल बाद दोनों अलग हो गए

Image Source: @barkhasengupta

बरखा ने कहा कि सिर्फ पति ने ही नहीं बल्कि सास-ससुर ने भी उनसे रिश्ता तोड़ लिया

Image Source: @barkhasengupta

बरखा के अनुसार उनके सास-ससुर अपनी पति मायरा के भी कॉन्टेक्ट में नहीं हैं

Image Source: @barkhasengupta

बरखा ने सास-ससुर संग टूटे रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि पता नहीं ऐसा क्या हुआ

Image Source: @barkhasengupta

मुझे ऐसा लगता है कि शायद कुछ रिश्ते वर्कआउट नहीं करते हैं

Image Source: @barkhasengupta

बरखा ने कहा कि जो रिश्ता था वो कैसे गायब हो गया ये बात तो मैं आज तक नहीं समझ पाई

Image Source: @barkhasengupta

क्योंकि हमारा अपना भी तो एक रिश्ता था

Image Source: @barkhasengupta

बरखा ने कहा कि मैं किसी की 15 साल तक पत्नी थी, साथ ही किसी की बहू भी थी लेकिन वो रिश्ता क्यों गायब हो गया अचानक, हैरान हूं

Image Source: @barkhasengupta