जूही परमार कुमकुम– एक प्यारा सा बंधन, देवी, जैसे शोज में नजर आ चुकी है

जूही ने 2009 में सचिन श्रॉफ से शादी की थी, पर 2018 में दोनों अलग हो गए थे

सचिन और जूही की एक बेटी भी है

जूही 6 साल से अकेले उसकी परवरिश कर रही है

हाउटरफ्लाई के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगी?

उन्होंने कहा कि वे अपनी जरूरतों और चाहतों के बीच एक थिन लाइन मेन्टेन करती हैं

वह कहती है कि हर कोई अपनी लाइफ में एक पार्टनर चाहता है

जब सही वक्त आएगा तो वह जीवनसाथी भी चुन लेंगी

जूही के मुताबिक वे शादी अब सिर्फ परफेक्ट इंसान से की करेंगी

वे अब किसी गलत इंसान को अपनी जिंदगी में जगह नहीं देना चाहतीं

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी करेंगी तीसरी शादी ?

View next story