बिग बॉस16 के विनर एमसी स्टैन ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसा कुछ लिख दिया है जिससे फैंस के होश उड़ गए हैं

उनके चाहने वाले ये स्टोरी देखने के बाद बेहद परशान हो गए हैं

दरअसल रैपर ने कुछ घंटों पहले स्टोरी पर लिखा अल्लाह बस मौत दे

स्टैन का ये पोस्ट देख लोग उनकी चिंता कर रहे हैं

पोस्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है

फैंस को लगता है कि स्टैन किसी तनाव से जूझ रहे हैं

तभी इस तरह की बातें लिख रहे हैं यूजर्स ने स्टैन को हिम्मत से काम लेने की सलाह दी है

कुछ दिन पहले ही स्टैन का ब्रेकअप हुआ

कुछ लोगों का मानना है कि रैपर अपनी गर्लफ्रेंड बूबा से ब्रेकअप के बाद काफी परेशानी में है

हालांकि इस पोस्ट के पीछे की असली वजह किसी को मालूम नहीं है

Thanks for Reading. UP NEXT

शो में 9 साल के दूल्हे संग रचाया था ब्याह, वो मौके जब खबरों में आईं तेजस्वी

View next story