पिता को बिना बताए बनी एक्ट्रेस, गहने बेचकर मां ने भेजा मुंबई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @archanagautamm

अर्चना गौतम को बिग बॉस से पहचान मिली थी, शो में उनके गेम प्लान को काफी पसंद किया गया

Image Source: @archanagautamm

लेकिन एक्ट्रेस को पर्दे पर पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है

Image Source: @archanagautamm

बिग बॉस से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने सेलेब्रिटी मास्टर शेफ पर अपने करियर और जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं से वाकिफ कराया

Image Source: @archanagautamm

वो कहती हैं कि उनके सपनों की खातिर उनकी मां को सबकुछ दांव पर लगाना पड़ा

Image Source: @archanagautamm

अर्चना ने बताया कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पास अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पैसे नहीं थे

Image Source: @archanagautamm

उनके सपनों को पूरा करने के लिए उनकी मां ने अपने गहने बेचकर पैसों का इंतजाम किया था

Image Source: @archanagautamm

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके पिता उनके एक्ट्रेस बनने के खिलाफ थे, लेकिन उनकी मां को अपनी बेटी की काबिलियत पर यकीन था

Image Source: @archanagautamm

इस वजह से अर्चना की मां ने अपने सोने के गहने बेचकर 33000 रुपए का इंतजाम किया था

Image Source: @archanagautamm

पैसों का जुगाड़ होने के बाद अर्चना गौतम की मां ने बिना उनके पिता की जानकारी के उनको घर से निकलने में मदद की

Image Source: @archanagautamm