बिग बॉस 18 में आने से पहले ये विवाद कर चुके हैं रजत दलाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rajat_9629

उन्होंने अपनी कार से एक बाइक पर सवार व्यक्ति को तेजी से टक्कर मार दी थी

Image Source: rajat_9629

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था

Image Source: rajat_9629

जब उनसे इस घटना के बारे पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि ये तो रोज का काम है

Image Source: rajat_9629

2024 में रजत एक मारपीट के मामले को लेकर गिरफ्तार भी हुए थे

Image Source: rajat_9629

एक लड़के ने उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी

Image Source: rajat_9629

जिसके कैप्शन में लिखा था जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है

Image Source: rajat_9629

इसके बाद वे उस लड़के घर पहुंच गए थे और मारपीट के साथ उन्होंने उसके चेहरे पर गोबर पोत दिया था

Image Source: rajat_9629

इतना ही नहीं उन्होंने उस लड़के के मुंह पर पेशाब भी किया था

Image Source: rajat_9629

रजत ने कहा जो छेड़ेगा उसे वो छोड़ेंगे नहीं

Image Source: rajat_9629