बिग बॉस 18 के वो खास पल जब सलमान ने शेयर किए अपने चैलेंज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान खान ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी

Image Source: @beingsalmankhan

बता दें सलमान को लॉरेंस ग्रुप की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी

Image Source: imdb

आरोप को लेकर एक्टर ने कहा कि मेरे ऊपर बहुत सारे आरोप लगाए गए

Image Source: imdb

मुझे पता है बिना गलती के भी दोषी ठहराए जाने पर कैसा महसूस होता है

Image Source: imdb

सलमान ने कहा कि मैं जेल भी गया हूं और बिग बॉस के घर में भी मुझे जेल और इस घर में अंतर पता है

Image Source: imdb

एक्टर ने रजत दलाल से पूछा तुम जेल गए हो तो रजत बोले टुकड़ों- टुकड़ों में गए हैं कई बार

Image Source: imdb

तब सलमान बोले मैं भी गया हूं लेकिन बहुत लंबे-लंबे टुकड़ों में गया हूं

Image Source: imdb

सलमान खान ने रजत को समझाया कि दूसरों से पंगा लेने से कोई फायदा नहीं अपने परिवार को तुम्हें ही देखना है

Image Source: imdb

सलमान खान बोले मेरे ऊपर भी बहुत सारे केस हैं तो मैं भी जनता हूं

Image Source: imdb

सलमान ने लाइफ के बारे में बताया कि 17-18 साल की उम्र में ही मैंने अतीत पीछे छोड़ दिया

Image Source: @beingsalmankhan

मैंने लोगों से माफी मांगी क्योंकि मैं हीरो बनने जा रहा था लोग खुश थे और मेरा समर्थन भी किया

Image Source: @beingsalmankhan