बिग बॉस के घर में बनी जोड़ियां क्या घर के बाहर भी हैं बरकरार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी बिग बॉस से शुरू हुई और बाद में कपल ने शादी कर ली

Image Source: imdb

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी घर के अंदर शुरू हुई जो आज भी बरकरार है

Image Source: imdb

अली गोनी और जैस्मिन भसीन शो के बाद भी साथ हैं और इनकी शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं

Image Source: imdb

सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस 4 के दौरान ही शादी कर ली थी और बाद में तलाक हो गया

Image Source: imdb

गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच बिग बॉस 7 में प्यार हुआ था और बाद दोनों अलग हो गए

Image Source: imdb

पवित्रा पुनिया और एजाज खान को बिग बॉस 14 में प्यार हुआ और बाद में दोनों अलग हो गए

Image Source: imdb

वीना मलिक और अश्मित पटेल की जोड़ी बिग बॉस 4 में बनी थी और बाहर आने के बाद दोनों अलग हो गए

Image Source: imdb

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली बिग बॉस 7 में मिले थे और बाद में दोनों ने राहें बदल ली

Image Source: imdb

सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी खूब अच्छी लगती थी लेकिन ये जोड़ी टूट गई जिसका कारण था सिद्धार्थ का निधन

Image Source: imdb