बिग बॉस 18 में शुरू हुईं ये 3 लव स्टोरी, क्या हो पाएंगी पूरी? बिग बॉस 18 की जर्नी को शुरू हुए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं सलमान ने होस्ट की कमान संभाली है जिसे हर बार की तरह पसंद किया जा रहा बिग बॉस 18 में वो चीजें अब शुरू हो चुकी हैं जिसका इंतजार दर्शकों को होता है हर साल बिग बॉस में लव स्टोरीज शुरू होती हैं और इस बार भी ऐसा हो रहा हालांकि उनमें कुछ लव स्टोरी घर में तो कई बाहर जाकर खत्म हो जाती हैं बिग बॉस 18 में लव स्टोरी की परंपरा को तीन जोड़ियों ने आगे बढ़ाया है चाहत पांडे ने स्वीकार किया है कि उनका क्रश करणवीर मेहरा पर है ईशा सिंह को अविनाश मिश्रा का हर अंदाज काफी पसंद आता है मुस्कान बामने का कंफर्ट जोन शहजादा धमी के साथ देखा जाता है अब इन तीनों में से किसकी लव स्टोरी आगे बढ़ती है वो आने वाला समय बताएगा