बिग बॉस के घर में प्रिंस ने किया था युविका को प्रपोज प्रिंस नरूला और युविका चौधरी मम्मी-पापा बन गए हैं युविका ने बेटी को जन्म दिया है, इस वक्त कपल और उनकी फैमिली बेहद खुश है ऐसे में आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में बिग बॉस 9 में दोनों की मुलाकात हुई दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं प्रिंस ने युविका से प्यार का इजहार अनोखे अंदाज में किया उन्होंने दिल के शेप का पराठा बनाकर अपने दिल की बात युविका से की वो भी नेशनल टीवी पर लेकिन प्यार के इजहार के बाद भी इनकी प्रेम कहानी में काफी ट्विस्ट आए फिर शो खत्म हुआ और प्रिंस जीत गए इसके बाद दोनों मिलने लगे इसके बाद दोनों ने जल्द ही शादी का ऐलान कर दिया था दोनों अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं