गोविंदा के सामने कृष्णा को शो से निकाला गया था बाहर, पत्नी ने किया था खूब तमाशा कृष्णा अभिषेक टीवी के जाने माने कॉमेडियन हैं उनको फिल्मों से लेकर डांस रियलिटी शो सब में देखा जा चुका है कृष्णा ने झलक दिखला जा सीजन 5 में हिस्सा लिया है भारती सिंह की पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि उस दिन शो में गोविंदा गेस्ट बनकर आए थे और उसी दिन मेकर्स ने उनका एविक्शन भी प्लान कर दिया जैसे ही उनका एविक्शन अनाउंस हुआ गोविंदा और वे दोनों काफी कंफ्यूज हो गए फिर जैसे ही ब्रेक आया तो उनकी पत्नी कश्मीरा को स्टाफ मेंबर ने एलिमिनेशन के बारे में बताया कश्मीरा तेजी से स्टेज पर आईं, मोना सिंह के हाथ से माइक छीना और जोर से मेकर्स पर चिल्लाईं उन्होंने कहा कि 'सोनी वालों, बहुत गलत किया है तुमने, अब आना कॉमेडी सर्कस के लिए' जिसके बाद उन्होंने कृष्णा का हाथ थमा और उन्हें लेकर चली गईं