तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू झील मेहता शादी करने जा रही हैं

झील मेहता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वो इस साल के आखिर तक शादी कर लेगी

हाल ही में झील मेहता की रोका सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं

झील मेहता बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी करने जा रही हैं

दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में है

बता दे कि झील मेहता गुजराती हैं और आदित्य नॉर्थ इंडियन ब्राह्मण हैं उनकी शादी दो रीति-रिवाजों से होगी

झील मेहता एक्टिंग छोड़ मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं

झील मेहता का अपना पार्लर और मेकअप ट्यूटोरियल का बिजनेस है

झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से करीब 5 साल तक जुड़ी रही थीं

एक्ट्रेस ने पढ़ाई की वजह से शो को अलविदा कह दिया था