अनुपमा शो में आज नया ड्रामा होने वाला है

इस हाई वोल्टेज ड्रामे में अनुपमा कुकिंग शो में क्या करेगी

आइए आज के एपिसोड के स्पॉयलर्स बताते हैं

अनुज की शादी में अनुपमा केटरिंग के लिए अड़ी रहेगी

कुकिंग शो में जजेस अनुपमा के टूटे हाथ को देखकर उसे जाने को कहेंगे

लेकिन वह बाएं हाथ से खाना बनाने की दलील देगी

इससे उसे शो में वापसी का मौका मिल जाएगा

दूसरी ओर डिंपल-काव्या और वनराज में झगड़ा होगा

डिंपल काव्या की साइड लेकर वनराज को आवाज नीची रखने के लिए बोलेगी

वह बोलेगी कि वनराज को उसे टीटू के साथ विदा कर देना चाहिए