स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में खूब टर्न एंड ट्विस्ट दिखाया जा रहा है

शो में भंवर ने सवि से शादी और बदला लेने के लिए भोसले परिवार को अपने कब्जे में ले लिया है

कहा जा रहा कि भंवर के हाथों ही होगी भोसले परिवार की मौत

शो का मौजूदा ट्रैक ईशान, सावी ,भंवर पाटिल और रीवा के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा

इसी बीच स्टार प्लस ने शो का एक प्रोमो जारी किया है

प्रोमो में ईशान और सावि के पुनर्मिलन की झलक दिखाई गई है

ऐसे में अब सवि का किरदार निभा रही भाविका शर्मा ने शो का धन्यवाद किया है

भाविका शर्मा ने कहा सवि की भूमिका निभाने का यह साल अनोखा रहा

एक्ट्रेस ने कहा सवि का किरदार निभाते हुए मैंने दिल और आत्मा से काम किया है

एक्ट्रेस ने कहा पुनर्मिलन और सुलह सभी फैंस के लिए एक उपहार है