तारक मेहता.. 15 सालों से चल रहा एक काफी पॉपुलर शो है

इसके किरदारों को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला है

तारक मेहता 'दुनिया ने ऊन्धा चश्मा' बुक पर बेस्ड हैं

और बुक के किरदार टीवी पर दिखाए गए किरदारों से बिलकुल अलग हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक बुक में चंपकलाल एक चेन स्मोकर हैं

और अक्सर वे लोगों से काफी रूड तरीके से बात करते हैं

वहीं जेठालाल भी अपने पिता की तरफ अच्छा बेहेवियर नहीं रखते हैं

और तो और बुक में जेठालाल अक्सर अपने ही बेटे को गलत बातें बोलते नजर आते हैं

बुक में पोपटलाल को शादीशुदा दिखाया जाता है जो अक्सर पत्नी पर घरेलु हिंसा करता है

सीरियल से अलग बुक में भिड़े की एक नहीं 3 बेटियां हैं