राजेश कुमार ने सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में रोशेश का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी गेन की

अभिनेता ने तो वैसे कई सीरियल्स में काम किया लेकिन ऑडियंस उन्हें रोशेश के किरदार के लिए ही याद करती है

एक्टर ने एक्सक्यूज मी मैडम, भल्ला कॉलिंग भल्ला जैसे कई हिट सीरियल में काम किया है

आजकल अभिनेता फिल्मों और वेब सीरीज में अपना लक आजमाने की कोशिश कर रहे हैं

हाल ही में एक्टर ने एक इंटव्यू के दौरान खुलासा किया कि कमबैक के समय वजन बढ़ाने की वजह से उन्हें कई ऑफर मिले

एक्टर का कहना है उन्होंने जानबूझकर वजन बढ़ाया क्योंकि ऑडियंस के दिल में रोशेश की छाप थी

इंटरव्यू में एक्टर ने यह भी कहा आज उन्हें कोई भी सीरियल मिलता है तो वह रिजेक्ट कर देते हैं

इसकी वजह है की एक्टर अब खुद को सास- बहू वाली सीरियल्स से ऊपर देखना चाहते हैं

एक्टर ने बीच में कई महीनों तक खेती किया लेकिन वह कर्ज में डूब गए

एक्टर का कहना है टीवी से ब्रेक लेने के बाद उन्हें फिल्में तो मिलीं लेकिन पिछले 25 सालों में सिर्फ 2 ही