मुझ पर केस किया, खत्म होने वाला था करियर, एक्ट्रेस ने एकता कपूर पर लगाया आरोप

Image Source: @barkhasengupta

बरखा बिष्ट अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गई हैं

Image Source: @barkhasengupta

इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की

Image Source: @barkhasengupta

न्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 23 साल की थीं, उस वक्त उन्हें कानूनी पचड़े में फंसना पड़ गया था

Image Source: @barkhasengupta

क्योंकि टीवी की क्वीन एकता कपूर ने उन पर केस कर दिया था

Image Source: @barkhasengupta

बरखा बिष्ट ने बताया, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से की थी

Image Source: @barkhasengupta

इसके बाद से ऐसा होने लगा था कि मुझे हर शो में कास्ट कर लिया जाता था

Image Source: @barkhasengupta

मुझे लगने लगा था कि ऐसे अगर हर टीवी शो में कैमियो करने लगी तो मुझे कभी भी लीड रोल नहीं मिल पाएगा

Image Source: @barkhasengupta

इसलिए मैंने बालाजी का शो बीच में ही छोड़ दिया था, इसके बाद एकता कपूर ने मेरे खिलाफ केस कर दिया था

Image Source: @barkhasengupta

बाद में एकता कपूर को एहसास हुआ कि ये सब फालतू की चीजें हैं, मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने एक साल के बाद इस केस से पीछे हटने का फैसला लिया।

Image Source: @barkhasengupta