प्रेम को खानी पड़ेगी जेल की हवा, मोहित संग मिलकर राही करेगी ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा अनुपमा को राघव के साथ घर में नहीं घुसने देगी

Image Source: @directorskutproduction

जल्द ही अनुपमा को पता लग जाएगा कि राघव का कोठारी परिवार के साथ कनेक्शन है

Image Source: youtube grab

लेकिन यह भी सच है कि पराग ने कभी भी इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी है

Image Source: youtube grab

अनुपमा जान जाएगी कि राघव पराग की वजह से ही बर्बाद हो गया है

Image Source: youtube grab

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि राही की जिंदगी में भी मुसीबतें आने वाली हैं

Image Source: youtube grab

जब राही मोहित को अपने घर में रखने की कोशिश करेगी तब प्रेम राही को अपने घर से जाने के लिए बोल देगा

Image Source: youtube grab

इस बीच आपको ऐसा हंगामा देखने को मिलेगा कि मोहित की वजह से प्रेम कातिल बनेगा और उसे जेल जाना पड़ेगा

Image Source: @Tellychakkar

राही फिर गलती करेगी कि प्रेम को बचाने के लिए वह मोहित का सहारा लेने वाली है

Image Source: youtube grab

उधर अनुपमा राघव का अतीत जानकर चौंक जाएगी और फैसला करेगी कि राघव को इंसाफ दिलाएगा

Image Source: youtube grab