इस एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, चली गई आवाज!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @additemalik

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आदिति मलिक इन दिनों बीमार चल रही हैं

Image Source: @additemalik

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है

Image Source: @additemalik

जिसकी खबर सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं

Image Source: @additemalik

आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह नेबुलाइजर का इस्तेमाल करती दिखाई दे रही हैं

Image Source: @additemalik

अदिति ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार खांसी बंद नाक बुखार और शरीर में दर्द जैसी समस्याएं हैं

Image Source: @additemalik

सबसे ज्यादा उन्हें चिंता इस बात की थी कि उनकी आवाज भी चली गई थी

Image Source: @additemalik

अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी

Image Source: @additemalik

एक्ट्रेस ने बताया कि मेरी आवाज चली गई थी लेकिन आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हूं

Image Source: @additemalik

उन्होंने ये भी बताया कि घरेलू उपाय और दवाओं से इलाज कर रही हैं और नेबुलाइजर उनके लिए अच्छा साबित हो रहा है

Image Source: @additemalik