ये 8 सेलेब्स हेल्थ की वजह से छोड़ चुके हैं रियलिटी शो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

टीवी जगत के फेमस रियलिटी शोज का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है

Image Source: insta-sonylivindia

पूजा बनर्जी जिन्होंने सीरियस इंजरी की वजह से नच बलिए सीजन 9 को अलविदा कह दिया था

Image Source: insta-poojabanerjeee

सेलेब्रिटीज मास्टरशेफ से दीपिका कक्कड़ ने तबीयत खराब की वजह से शो को छोड़ दिया है

Image Source: insta-ms.dipika

किडनी में पथरी होने की वजह से राकेश बापट ने बिग बॉस 15 के बीच में ही किनारा कर लिया था

Image Source: insta-raqeshbapat

झलक दिखला जा सीजन 10 से धीरज धूपर ने चोट की वजह से शो को छोड़ा था

Image Source: insta-dheerajdhoopar

कमर में दर्द होने की वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 13 को क्विट कर दिया था

Image Source: insta-devoleena

टास्क के दौरान हाथ टूटने के कारण रुतुजा धर्माधिकारी ने बिग बॉस मराठी 1 से विदा ली थी

Image Source: facebook-Rutuja Dharmadhikari Official

रोडीज रियल हिरोज में चोट लगने की वजह से गौरव ठुकराल को बाहर होना पड़ा था

Image Source: insta-gaurav.thukral

खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते हुए इंजर्ड होकर तेजस्वी प्रकाश को बाहर होना पड़ा था

Image Source: insta-tejasswiprakash