23 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अवनीत कौर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-avneetkaur_13

अलादीन फेम एक्ट्रेस आज दुनियाभर में खूब पहचान हासिल कर चुकी हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

अवनीत ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर पर्दे पर कदम रखा था

Image Source: insta-avneetkaur_13

अब एक्ट्रेस के पास शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी है

Image Source: insta-avneetkaur_13

अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

वहीं अवनीत को लक्जरी कारों का बेहद शौक है

Image Source: insta-avneetkaur_13

अवनीत कौर के पास कुल 4 कारें हैं जो लगभग 1.80 करोड़ की हैं

Image Source: insta-avneetkaur_13

इसमें 86 लाख की एक रेंज रोवर और दूसरी टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसकी कीमत 40 लाख है

Image Source: insta-avneetkaur_13

उनके पास 35-38 लाख की स्कोडा कोडियक और 15.75 करोड़ की हुंडई क्रिएटा भी है

Image Source: insta-avneetkaur_13

रिपोर्ट्स के मुताबिक अवनीत की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपए है

Image Source: insta-avneetkaur_13