प्रेग्नेंट हैं TV की ये 6 बहुएं, कोई पहली बार तो कोई दूसरी बार बनने वाली हैं मां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-gauharkha/IMDb

लिस्ट में कई सेलेब्स पहली और दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं

Image Source: insta-soumyaseth

गौहर खान और जैद दरबार ने 2020 में शादी की थी और 2023 में पहले बच्चे के पेरेंट्स बने थे

Image Source: insta-gauharkhan

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार दूसरी बार मा-बाप बनेंगे

Image Source: insta-gauharkhan

वहीं वत्सल सेठ और इशिता दत्ता भी अब जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं

Image Source: insta-vatsalseth

इनके अलावा दूसरी बार सौम्य सेठ और शुभम चुहाड़िया जुलाई 2025 में बच्चे का वेलकम करेंगे

Image Source: insta-soumyaseth

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहित पुरोहित के घर भी किलकारी गूंजने वाली है

Image Source: insta-rohitpurohit

रोहित की पत्नी शीना बजाज पहले बच्चे को जन्म देंगी

Image Source: insta-rohitpurohit

पूजा बनर्जी एक बार फिर अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं

Image Source: insta-poojabannerjee

टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा भी पहली बार मां बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं

Image Source: insta-shireenmirza